ऐसे चेक करें, वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

Top Ads

शुक्रवार

D 2
D3

नई दिल्ली (जेएनएन)। लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। इस बार चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई 2019 तक चलेगा। 23 मई को मतगणना होगी। ऐसे में चुनाव भागीदारी को लेकर सबसे अहम हो जाता है आपका वोटर आईडी कार्ड।  मान लीजे आपको अपने संसदीय क्षेत्र में वोट देना है, या आप किसी वजह से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, फिर आप क्या करेंगे। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो फिर आप ऑनलाइन 'मतदाता सूचना पर्ची' का प्रिंट निकालकर वोट दे सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप बूथ पर जाकर अपना वोट डाल सकते हैं।
कैसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आपको Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको 2 टैब दिखेंगी। एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स देख पाएंगे, हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च करना होगा, दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करें।
कुछ जानकारी जो आपका बताना जरूरी है
पूरा नाम
पिता/पति का नाम
लिंग / Gender
उम्र / Age
जिला / District
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें।
डिटेल डालने के बाद 'खोजें/ Search' पर क्लिक करें।
इसके बाद जो तस्वीर नीचे दिखाई दे रही है जैसी जानकारी आपके सामने आएगी।
कुल डिटेल्स में से अपना चुनाव करके 'View Details' पर क्लिक करें।
आपकी सारी जानकारी नई टैब में खुलकर सामने आ जाएगी। इसके बाद आप ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके आप देख सकते हैं। अगर डिटेल्स डालने के बाद भी आपकी मतदाता सूचनाएं नहीं दिखती हैं तो आप चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।

BELOW POST CONTENT Ads